UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी
![]() |
| मेडिकल स्टोर पऱ कफ सिरप एवं खरीद से संबंधित अभिलेख क़ी जांच करते औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद बदायूं.... |
संक्षेप...
औषधि निरीक्षक के द्वारा किया गया निरिक्षण जिसमें कोडिन युक्त सिरप जांच के घेरे में आये जहां औषधि निरीक्षक नें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्रवाई क़ी जा सकेगी मामला बदायूँ जिले के मोहशमपुर, बिलहत स्थित मेसर्स चाँद मेडिकल स्टोर का है...
बदायूँ। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा औषधि निरीक्षक, बरेली के पत्र के क्रम में मंगलवार को जिले के मोहशमपुर, बिलहत स्थित मेसर्स चाँद मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई। टीम के पहुँचते ही मेडिकल स्टोर काउंटर पर एक व्यक्ति औषधियों की बिक्री करता मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी मोहशमपुर, बिलहत बताया और खुद को मेडिकल स्टोर का स्वामी बताया।
![]() |
| Advertisment.. |
जब्त किये गए कफ सिरप...
निरीक्षण के दौरान टीम ने सप्कोफ-टी सिरप 100 एमएल (कोडिन युक्त) की खरीद-फरोख्त से संबंधित अभिलेखों की गहन पड़ताल की। स्टोर द्वारा प्रस्तुत खरीद बिलों में पाया गया कि
12 पीस सप्कोफ-टी सिरप (बैच नं. TBHU0285) इनवॉइस नं. A004263, दिनांक 05.12.2024
13 पीस सप्कोफ-टी सिरप (बैच नं. LPS-C2411089) इनवॉइस नं. A005177, दिनांक 04.02.2025 मेसर्स बदायूँ फार्मा, स्टेशन रोड पुराना बस स्टैंड से क्रय किए गए थे।
![]() |
| Advertisment.. |
क्या बोले औषधि निरीक्षक बदायूं लव कुश प्रसाद....
निरीक्षण के समय स्टोर पर सप्कोफ-टी सिरप का स्टॉक शून्य पाया गया, जबकि मौके पर बिक्री बिल उपलब्ध नहीं कराए जा सके। दस्तावेजों और स्टॉक में असंगति मिलने पर टीम को सिरप की उपलब्धता और वितरण पर संदेह हुआ।
इसके बाद औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद नें दो संदिग्ध औषधियों के नमूने एकत्र कर राजकीय प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजे हैं। विभाग ने बताया कि प्रयोगशाला रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
| Advertisment.. |
![]() |
| Advertisment.. |




