UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आर के रंजन एवं आकाश सक्सेना /खबर नई दिल्ली..
संक्षेप...
पीएम किसान की 22वीं किस्त पर नजरें, इन चूकों से अटक सकता है 2000 रुपय, e-KYC से लेकर फार्मर रजिस्ट्री तक जरूरी, वरना नहीं आएगी किसान निधि की अगली किस्त...
यूपी समाचार न्यूज दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 22वीं किस्त को लेकर किसानों में एक बार फिर उत्सुकता बढ़ गई है। नए साल 2026 की शुरुआत में करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से किस्त जारी करने की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी 2026 के अंत तक 22वीं किस्त जारी हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो पात्र किसानों के खातों में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए संजीवनी साबित हुई है। योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस राशि का उपयोग किसान बीज, खाद, कीटनाशक और खेती से जुड़े अन्य जरूरी खर्चों को पूरा करने में करते हैं। पिछली यानी 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की गई थी, जिसमें देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि पहुंचाई गई थी।
हालांकि 22वीं किस्त से पहले सरकार ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों ने योजना से जुड़ी जरूरी शर्तें पूरी नहीं की हैं, उन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। सबसे अहम शर्त e-KYC है। जिन किसानों ने अब तक e-KYC पूरी नहीं कराई है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है। इसके अलावा बैंक खाते का आधार से लिंक न होना या डीबीटी सेवा सक्रिय न होना भी भुगतान में बाधा बन सकता है।
कई मामलों में किसानों द्वारा भरी गई बैंक डिटेल में गलती भी परेशानी का कारण बन रही है। अकाउंट नंबर, IFSC कोड या बैंक नाम में त्रुटि होने पर पैसा खाते में नहीं पहुंच पाता। वहीं, अगर किसी कारणवश किसान का नाम लाभार्थी सूची से हट गया है, तो भी किस्त नहीं मिलेगी। हाल के समय में सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री को भी अनिवार्य कर दिया है, जिसके बिना आगे पीएम किसान योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है।
किसान भाई अपने घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी स्टेटस और सूची में अपना नाम जांच सकते हैं। साथ ही आधार-बैंक लिंकिंग, e-KYC और फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ी जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं। जब तक 22वीं किस्त की तारीख घोषित नहीं होती, तब तक सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर लेना ही समझदारी है, ताकि किस्त जारी होते ही 2000 रुपये बिना किसी रुकावट के सीधे खाते में पहुंच सकें।
