बदायूँ में टीका करण का शुभारम्भ 31 दिसम्बर तक चलेगा टीका उत्सव, छूटे बच्चों पर रहेगा फोकस ...

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी 

बदायूं के आवास विकास में लगा टीकाकरण का प्रथम दिवस पऱ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया केम्प... स्त्रोत स्वयं

संक्षेप...

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया महीनेभर का टीकाकरण महाअभियान 31दिसम्बर तक चलेगा निरंतर अभियान,31 दिसम्बर तक चलेगा टीकाकरण उत्सव छूटे बच्चों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा आज से टीकाकरण अभियान प्रारम्भ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नें किया केम्प का उद्धघाटन....


बदायूँ, 02 दिसम्बर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसम्बर माह में ‘टीका उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 1 से 31 दिसम्बर 2025 तक जिले भर में आयोजित होगा। इस अवधि में नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को दोबारा कवर करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Advertisment..


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामेश्वर मिश्रा ने आमजन से अपील की कि सभी अभिभावक टीका उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने हेतु समय पर टीकाकरण कराएं।सीएमओ ने बताया कि ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी जो अब तक किसी टीके से वंचित रह गए हैं। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष सूची बनाकर इन बच्चों को चिह्नित करेंगी और उनके अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी।नगर पालिका परिषद, बदायूँ द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वैन के माध्यम से टीका उत्सव का व्यापक प्रचार भी कराया जाएगा।

Advertisment..


टीका उत्सव के लक्ष्य के अनुसार—


पेन्टा-1 : 37,056 बच्चे


एमआर-1 : 28,981 बच्चे


एमआर-2 : 35,855 बच्चे को टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा।



Advertisment..

सत्र के एक दिन पूर्व आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुलावा पर्ची भेजेंगी और सत्र स्थल पर बच्चों को लाकर टीकाकरण कराएंगी। साथ ही महिला आरोग्य समितियों की बैठक आयोजित कर पूर्ण टीकाकरण के लाभ बताए जाएंगे।

Advertisment..


3 दिसम्बर को मोहल्ला आवास विकास, बदायूँ में टीका उत्सव का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन नगर पालिका दीपमाला गोयल द्वारा किया गया। उन्होंने लाभार्थियों से उत्सव को सफल बनाने की अपील की।

Advertisment..


इस अवसर पर डी.यू.एच.सी. उमेश राठौर, अभय प्रताप सिंह (एन.यू.एच.एम. यूनिट), यूनिसेफ से बी.एम.सी. प्रदीप, एएनएम करुणा एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post