बदायूं समाचार / मिलावट पर सख्ती : एफएसडीए की ताबड़तोड़ छापेमारी, अंडा-मीट दुकानों से लेकर मसालों तक क़ी हुई जांच, मोके पर जांचे गए 19 नमूने, बिसौली में 200 किलो ग्राम राइज ब्रायन आयल सीज

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं उत्तर प्रदेश..

खाद्य सुरक्षा विभाग क़ी टीम बदायूं शहरी क्षेत्र सहित तहसील बिसौली में करतीं छापेमारी... फोटो स्त्रोत स्वयं


संक्षेप...

मिलावट पर सख्ती दिखाते हुए शनिवार को एफएसडीए की टीम नें जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी क़ी है जहां, अंडा-मीट दुकानों से लेकर मसालों तक क़ी हुई जांच, वहीं मोके पर जांचे गए 19 नमूने, बिसौली में 200 किलो ग्राम राइज ब्रायन आयल सीज, विभागीय टीम नें शहरी क्षेत्र से लेकर तहसील तक कसा शिकंजा, नियम तोड़ने वालों को नोटिस भी हुए नोटिस जारी...


यूपी समाचार न्यूज बदायूं। मिलावटखोरी और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में अचानक सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की अत्याधुनिक प्रयोगशाला वैन के माध्यम से मिर्च मसाला सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर मौके पर ही जांच की गई। अंडा दुकानों, मीट शॉप और खाद्य प्रतिष्ठानों पर की गई इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।वहीं कमियाँ मिलने व नियम तोड़ने वालों को विभाग क़ी ओर से नोटिस जारी किये गए।

Advertisment..


टीम ने अभियान की शुरुआत रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्थित तारिक अंडा शॉप से की यहां रंगीन अंडो क़ी जांच क़ी गई एवं अंडे नकली तो नहीं बेचे जा रहे इसकी टीम द्वारा गहन जांच पड़ताल क़ी गई। वहीं इसके बाद टीम मम्मन चौक स्थित शानू अंडा शॉप पर पहुंची जहां नकली देशी अंडों की बिक्री या रंग लगे अंडों के इस्तेमाल की आशंका को लेकर फिर गहन जांच की गई। अधिकारियों ने अंडों की गुणवत्ता, भंडारण और मियाद को लेकर दुकानदारों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि 30 से 35 डिग्री सेल्सियस सामान्य तापमान पर अंडों की मियाद लगभग दो सप्ताह होती है, जबकि 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर रखे अंडे पांच सप्ताह तक सुरक्षित माने जाते हैं। उक्त दोनों व्यापारियों के यहां कमियां मिलने पर विभाग द्वारा इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया।

Advertisment..

इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पनबाड़ी चौक स्थित कल्लू मीट शॉप पहुंची, जहां मीट का रख रखाव ताजी मीट इत्यादि समेत लाइसेंस, साफ-सफाई एवं अन्य अनिवार्य मानकों की जांच की गई। मौके पर कमियां मिलने पर संबंधित दुकानदार को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया और नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Advertisment..

अभियान के अंतिम चरण में प्रयोगशाला वैन लावेला चौक पहुंची, जहां मिर्च,मसाला सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 19 नमूने एकत्र कर मौके पर ही उनकी प्राथमिक जांच की गई। अधिकारियों ने साफ कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment..

उधर, विभाग की एक अन्य टीम ने बिसौली तहसील क्षेत्र में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापारी अनुज बंसल के प्रतिष्ठान से राइस ब्रान ऑयल का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा है। साथ ही मौके सपर 200 किलोग्राम राइस ब्रान ऑयल सीज किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 27 हजार रुपये बताई गई है।

Advertisment...

शहरी क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य-2 सी.एल. यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रिया त्रिपाठी मौजूद रहीं। वहीं बिसौली क्षेत्र में हुई कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर.पी. सिंह के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता शंकर बिंद एवं करन सिंह शामिल रहे।

रिपोर्ट आकाश सक्सेना जिला बदायूं...


Post a Comment

Previous Post Next Post