"बदायूं में अवैध खनन पर नकेल, गोपनीय सूचना पर रात्रि छापेमारी में वाहन जब्त, मुकदमों की कार्रवाई जारी ..

 यूपी समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी 



बदायूं यूपी समाचार न्यूज 02 नवंबर 2025 : 

बदायूं जिले में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जिला खान अधिकारी गुलशन कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते 15 दिनों में गोपनीय सूचना पर खनन विभाग की टीम ने रात्रि के समय छापेमारी की। इस दौरान, बिना अनुमति के मिट्टी ले जा रहे वाहनों को पकड़कर संबंधित पुलिस थानों में बंद कर दिया गया है।  

Advertisment..


छापेमारी के दौरान, थाना फैजगंज बेहटा में 6 ट्रेक्टर और 1 जेसीबी, बिल्सी के गांव भमेड में 1 लोडर और 1 ट्रेक्टर, मुसाझाग क्षेत्र में 1 जेसीबी और 3 ट्रेक्टर, कादरचौक में 1 जेसीबी और 2 ट्रेक्टर, और दबतोरी क्षेत्र में 1 ट्रेक्टर एवं 1 लोडर को पकड़कर संबंधित थाना में सौंपा गया। इन वाहनों के खनन के अभिलेख भी मांगे गए, लेकिन चालक वे नहीं दिखा सके। खनन विभाग का कहना है कि इन वाहन धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  

advertisment..


मीडिया सूत्रों के हवाले से पता चला है कि खनन माफिया रात के अंधेरे में खेतों से मिट्टी निकालकर अवैध तरीके से बेचने का काम कर रहे हैं, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।  

Advertisment..


खान अधिकारी गुलशन कुमार ने बताया कि इन कार्रवाईयों का उद्देश्य अवैध खनन पर रोक लगाना है और आगे भी निरंतर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के लोग यदि अवैध खनन की जानकारी देना चाहें, तो वे गोपनीय रूप से सरकारी नंबर पर सूचित कर सकते हैं।  

Advertisment..


यह कदम जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त मंशा को दर्शाता है, और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Advertisment..


फिलहाल क्षेत्र में नवागत जिला खान अधिकारी गुलशन कुमार के बदायूं जनपद में स्थानांतरण होकर आने के बाद से लगातार इस तरह की कार्रवाई देखकर अवैध खनन करने वालों के होश फाख्ता हो गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post