बदायूं के राजकीय यूनानी अस्पताल में दवाओं का टोटा होगा खत्म, 132 दवाओं की डिमांड लखनऊ भेजी गई..

यूपी समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी 



सार...

बदलते मौसम के साथ बढ़ रहे हैं मरीज वहीं बढ़ी यूनानी दवाओं की मांग, विभाग ने भेजी आवश्यक दवाओं की डिमांड आयुष विभाग लखनऊ....

बदायूं 01 नवंबर 2025 यूपी समाचार। बदलते मौसम को देखते हुए बदायूं के राजकीय यूनानी अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, और लोग अब एलोपैथीक दवाओं की बजाय यूनानी दवाओं की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। रोजाना 100 से 150 मरीजों की ओपीडी हो रही है।

Advertisment...


बीते शनिवार को अस्पताल से लगभग 132 यूनानी दवाओं की डिमांड विभागीय पोर्टल के माध्यम से आयुष विभाग लखनऊ को भेजी गई है, जिसमें इतरी फल किस्तीनी, सफुफे चुटकी, अरक़ ए बदियन, अरक़ ए माको, सफूफ हाजिम, हलवा घीकवार जैसी दवाओं की मांग की गई है।

Advertisment..


वहीं, बदायूं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनी सलीम ने बताया कि मरीजों की संख्या को देखते हुए इन दवाओं की डिमांड भेजी गई है, जो जल्द ही क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा कार्यालय मंडल बरेली पहुंचेंगी, उसके बाद वहां से बदायूं के लिए भेजी जाएंगी।

Advertisment...




Post a Comment

Previous Post Next Post