बदायूं : एच. पी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद का गठन नेतृत्व का संकल्प और जिम्मेदारी का संदेश

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..



सार..

बदायूं के एचपी इंटरनेशनल स्कूल में नई छात्र परिषद का गठन, नेतृत्व का संकल्प जागरूकता के साथ,अलंकरण समारोह में छात्रों को पद और जिम्मेदारी सौंपी, नेतृत्व क्षमता का किया गया अभिवर्धन..

Advertisment


बदायूं के प्रतिष्ठित एचपी इंटरनेशनल स्कूल में आज का दिन खास था, जहाँ नए छात्र नेतृत्व का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) में छात्रों को पद और जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस समारोह का मुख्य आकर्षण था कि छात्रों को पद तो मिले ही, साथ ही उन्हें अपने दायित्व का भी बोध हुआ। मंच पर छात्रों के नाम पुकारते ही उनके चेहरे पर गर्व और उत्साह की झलक थी। यह पल न केवल सम्मान का प्रतीक था, बल्कि नेतृत्व की भावना का जागरूकता का भी।


Advertisment..


कार्यक्रम की शुरुआत में कक्षा 12 के शुभ पंडित को हेड बॉय और सुहानी को हेड गर्ल के रूप में मुख्य अतिथि प्रबंधक निदेशक शिवम पटेल द्वारा बैज और पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही, कक्षा 12 के कुणाल पटेल को स्पोर्ट्स कप्तान (बॉय), हिवा को स्पोर्ट्स कप्तान (गर्ल), समन्वि को प्रथम कल्चरल सेक्रेटरी, गौर्यांवी को द्वितीय कल्चरल सेक्रेटरी, और मन्नत सिद्दीकी को डिप्टी हेड गर्ल नियुक्त किया गया। हाउस कप्तानों में तैबानूर को सरदार पटेल हाउस, नवनीत को सरस्वती हाउस, भारत को आर्यभट्ट हाउस और अनन्या गुप्ता को विवेकानंद हाउस कप्तान चुना गया।

Advertisment


समारोह में मुख्य अतिथि  शिवम पटेल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, "आप सभी को शुभकामनाएँ। नेतृत्व का मतलब पद हासिल करना नहीं, बल्कि दूसरों को सही दिशा दिखाना है। हर चुनौती का सामना ईमानदारी से करें और विद्यालय का नाम ऊँचा करें।" प्राचार्य श्री संदीप पांडे ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, "सच्चा नेता अपने साथियों को प्रोत्साहित करता है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देता है। मैं आश्वस्त हूँ कि आप सभी विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।" इस समारोह ने न सिर्फ छात्रों को सम्मानित किया, बल्कि उनमें नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post