बदायूं में HIV/AIDS जागरूकता एवं रोकथाम के लिए सामुदायिक सलाहकार समिति की बैठक का सफल आयोजन

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं।



सार...

बदायूं में भारत सरकार एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के निर्देशन में P-MPSE चरण-2 के कार्यक्रम हेतु सामुदायिक सलाहकार समिति (CAB) की बैठक का आयोजन...

यूपी समाचार न्यूज़/संवाददाता आकाश सक्सेना बदायूं..

बदायूं (उत्तर प्रदेश )। शुक्रवार को जिला चिकित्सालय बदायूं के सभागार में भारत सरकार एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) के दिशा-निर्देशों के अनुसार P-MPSE (Prevention of Mother-to-Child Transmission of HIV) चरण-2 के कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण सामुदायिक सलाहकार समिति (CAB) बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य HIV/AIDS की जागरूकता एवं रोकथाम के लिए संबंधित विभागों एवं समुदाय के सदस्यों के बीच समन्वय स्थापित करना था।



बैठक की शुरुआत TI लोक स्मृति सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर श्री सनी दुबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इसके बाद, जिला टाइगर्स ऑफिसर (DT0) के अध्यक्षता में बैठक का शुभारंभ हुआ। प्रतिभागियों को P-MPSE कार्यक्रम का महत्त्व, TI द्वारा किए गए कवरेज हॉटस्पॉट, हाई रेस्पॉन्स ग्रुप (HRG) एवं सामुदायिक सलाहकार समिति (CAB) के गठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

डायशा क्लस्टर बरेली से आई कु. हिना अयाज (CPM) ने P-MPSE की संपूर्ण प्रक्रिया, जैसे माइक्रो प्लानिंग, टीम गठन, नई हॉटस्पॉट सर्च, HIF/CIF फॉर्म भरना, नेटवर्क ऑपरेटर का कार्यकाल, आदि को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत, टीम किस स्थान पर कब काम करेगी, इसकी योजना बनाई जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने PM, M/E, काउंसलर, ORW, पीयर एवं सामुदायिक सदस्यों की जिम्मेदारियों एवं भूमिकाओं पर भी प्रकाश डाला।



पुलिस विभाग से SI चमन गिरी ने फील्ड में एचआरजी से सरल व्यवहार और जानकारी प्राप्त करने का सुझाव दिया और कहा कि किसी भी संकट की स्थिति में पुलिस विभाग हर संभव सहायता प्रदान करेगा। टीवी कोऑर्डिनेटर सुदेश सक्सेना ने बताया कि टीवी और HIV/AIDS का संबंध मजबूत है और इस क्षेत्र में टीवी विभाग का पूर्ण सहयोग रहेगा।

डॉ. विनेश कुमार, डीटीओ, ने अंत में कहा कि P-MPSE के राउंड-2 की योजना एवं टीम गठन की जानकारी सामुदायिक सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ साझा की जाएगी ताकि हर सदस्य को पता रहे कि कौन टीम किस स्थान और किस दिन कार्य करेगा।


कार्यक्रम में पुलिस विभाग से SI चमन गिरी, आईसीटीसी काउंसलर रेशम बती, राजेश कुमार, Lt तनवीर हसन, सौरभ सक्सेना, दिनेश कुमार पाली, SSK मैनेजर रोहित सक्सेना, SSK-ORW आकाश सक्सेना, अमन साहू, TI लोक स्मृति सेवा संस्थान से हनी सक्सेना, OMपाल सिंह, शिवम गुप्ता, अंकुर मिश्रा, ज्ञानश्री यादव और अनेक पीयर व सामुदायिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

सभी प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम का संचालन लोक स्मृति सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर श्री सनी दुबे ने किया। अंत में, सभी आगंतुकों को जलपान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गई।



Post a Comment

Previous Post Next Post