कभी झोलाछाप तो कभी सीएचसी पर प्रसव के बाद तोड़ रही हैं दम आखिर कब तक तोड़ती रहेंगी महिलाये दम ? क्या है इसके पीछे क़ी वजह क्या सो रहा है स्वास्थ्य महकमा....

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर दहगवां (बदायूं)



सार...

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया सुविधा शुल्क मांगने का आरोप,दहगवां सीएचसी में हुई महिला की मौत, डॉक्टरों पर परिजनों नें लगाया लापरवाही का भी आरोप, पुलिस नें शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

UP समाचार न्यूज/संवाददाता आकाश सक्सेना...

बदायूं /दहगवां (उत्तर प्रदेश)।  सीएचसी में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने इलाज के लिए सुविधा शुल्क मांगा था, जिससे समय पर इलाज नहीं हो सका और महिला की मौत हो गई।


मामले के मुख्य बिंदु :


महिला की मौत : जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसा खुर्द निवासी आकाश की पत्नी ललिता को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी दहगवां ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।


डॉक्टरों पर आरोप : परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है।


हंगामा और कार्रवाई : महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।



परिजनों की मांग :

परिजनों ने डॉक्टरों पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है, इसलिए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

क्या कहना है डॉक्टर का : 

सीएचसी प्रभारी डॉ पीयूष यादव का मामले में कहना है कि महिला का प्रसव नार्मल डिलीवरी से हुआ, जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ थे, कुछ देर बाद महिला को पीपीएच (अधिक रक्तश्राव ) हो गया जिसको जिसको हमारे द्वारा रक्तश्राव को रोकने क़ी कोशिश भी क़ी गई तबियत में सुधार नहीं होने पर महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।  



Post a Comment

Previous Post Next Post