बदायूं झोलाछाप प्रभारी का चार्ज संभालते ही छापेमारी में ACMO डॉ मोहन झा नें संचालित अवैध अस्पताल किया सील, क्षेत्र में हड़कंप

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं...


सार....

बदायूं झोलाछाप प्रभारी का चार्ज संभालते ही छापेमारी में ACMO डॉ मोहन झा नें संचालित अवैध अस्पताल किया सील, क्षेत्र में हड़कंप अस्पताल संचालक मौके से फरार...


यूपी समाचार न्यूज/संवाददाता आकाश सक्सेना बदायूं...

बदायूं (उत्तर प्रदेश):  जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया सीएमओ रामेश्वर मिश्र लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल, नर्सिंग होम क्लिनिक पर छापेमारी करने एवं लोगों का गलत ईलाज कर आमजमानस की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए नवागत झोलाछाप प्रभारी एसीएमओ डॉ मोहन झा को छापेमारी कर अभियान चलाकर कार्रवाई कर सील करने के आदेश दिये हैं।

Advertisment..


डॉ मोहन झा /झोलाछाप प्रभारी नें शुक्रवार को बदायूं के बिनावर क्षेत्र में संचालित अवैध अस्पताल पर छापेमारी की जहाँ इस दौरान बिनावर स्थित शशिबाला नाम की महिला अपने घर में अवैध रूप से अस्पताल का संचालन कर रही थी। बताया गया कि महिला यहां डिलीवरी, ऑपरेशन, डीएनसी एवं अन्य रोगों का ईलाज किया करती थी।


जहाँ इस अवैध अस्पताल पर डॉ मोहन झा नें कार्रवाई करते हुए उस जगह को सील करने की कार्रवाई की जिससे इलाके में हड़कंप मच गया इसी दौरान अस्पताल संचालक शशिबाला और उसका पति मौके से भाग गए।

Advertisment..



वर्तमान में सीएमओ के आदेश से अवैध रूप से संचालित इन अस्पताल नर्सिंग होम लेब अल्ट्रासॉउन्ड पर निरंतर छापेमारी चलती रहेगी। डॉ मोहन झा से पूर्व डॉ पवन कुमार जिले में झोलछाप के प्रभारी थे, लेकिन उनकी कार्यशेली में निष्पक्ष कार्रवाई एवं तेजी न होने के कारण अब जिले में झोलछाप प्रभारी का चार्ज सीएमओ के आदेश पर एसीएमओ डॉ मोहन झा को दे दिया गया है फिलहाल डॉ मोहन झा जिले में अवैध अस्पताल पर छापेमारी कर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का कार्य निरंतर करेंगे रहेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post