UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं..
युवा दिल की धड़कन बदायूं "सांसद" आदित्य यादव 25 को बरेली में रहेंगे संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अथिति एवं 26 जुलाई को बदायूं सिविल लाईन डीएम रोड स्थित आवास पर करेंगे कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात...
यूपी समाचार न्यूज/संवाददाता आकाश सक्सेना बदायूं..
बदायूं (उत्तर प्रदेश ) : समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव जी कल दिनांक 26 जुलाई 2025 को जनपद बरेली पहुँच रहे हैं। वहाँ वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आई.एम.ए. हॉल बरेली में आयोजित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा।
![]() |
| Advertisment |
कार्यक्रम के बाद, सांसद आदित्य यादव जी रात्रि विश्राम बदायूं स्थित अपने निज निवासी डी. एम. रोड सिविल लाइन में करेंगे। अगले दिन, दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 8:00 बजे, वे बदायूँ स्थित अपने निज निवास में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से मुलाकात करेंगे।
Tags
Political News


