UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं उत्तर प्रदेश।
सार....
उत्तर प्रदेश में नई आबकारी नीति 2025-26 लागू होने के बाद शराब माफियाओं के हौसले बढ़ते नजर आ रहे हैं। ये माफिया शराब की ओवर रेटिंग करने से नहीं हिचकिचाते और आबकारी विभाग की फजीहत करवाते हैं .......
रिपोर्ट आकाश सक्सेना ✍️✍️
बदायूं उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अप्रेल से नई आबाकारी नीति 2025-26 लागू होने के बाद से ही यूपी के तमाम शहरों में शराब माफियों के होंसले एक बार फिर बुलंद होते नजर आ रहे हैं, ये माफिया शराब की ओवर रेटिंग बंद करने की बात तो छोड़ो अपनी हरकतों की वजह से आबकारी विभाग की फजीहत और करवाते हैं।
![]() |
| Advertisment.. |
जहां लोगों को लगता है कि यह शराब की ओवर रेटिंग आबाकारी विभाग की शेह पर हो रही है लेकिन ऐसा नहीं है।आपको बता दें कि ये सारा खेल शराब के ठेके लेने वाले ठेकेदार अपने चमचों को लगाकर करते हैं, अब आप सोंच रहे होंगे कि यह चमचे कौन हैं ?
अरे भैया ये चमचे इनके ठेके पर बैठने वाले सेल्स मेन गद्दी दार होते हैं, शराब के ठेके लेने वाली कम्पनी के मैनेजर होते हैं, और भी अन्य गुर्के इस ग्रुप में शामिल होते हैं जो इस सिंडीकेंट को चलाते और और चलवाते हैं।
![]() |
| Advertisment... |
बात बदायूं की कही जाये तो आपको बता दें यहां कई ऐसे अंग्रेजी और बीयर की दुकाने हैं जो कंपोजिट दुकानों के रूप में संचालित हैं, एवं साथ ही जिले भर में देशी मदिरा की भी दुकानें हैं। अब इन सभी शराब की दुकानों को संचालित करने के लिए सेल्समेन(गद्दीदार) और इधर उधर के झाड बगैरह के काम संभालने के लिए एक एजेंट तैयार किया जाता है, जिसे जिले भर के कुछ VVIP एवं VIP लोगों को मैनेज़ करने के लिए शराब के ठेकेदार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
अब ये ठेकेदार जब वी आई पी को मैनेज़ करेगा तो जाहिर सी बात है कि शहर में शराब क़ी ओवर रेट का कार्य भी धड़ल्ले से खुले आम करेगा।
फिलहाल यहां ये बताना जरूरी नहीं समझते हम कि शराब की ओवर रेटिंग का धंधा किसकी शेह पर इतना धड़ल्ले से खुले आम बपोती जमाकर चल रहा हैं, यह बात समझदार समझ गए होंगे खबर को पढ़कर।
जरूरत हैं इस नेक्सस पर शासन प्रशासन की सख्ती व आदेश के बाद इन दुकानों पर छापेमारी करने की व इन बपोतीदार शराब की दुकान लेने वाले ठेकेदार,एजेंट सेल्समेन, मैनेजर,पर आबकारी नीतियों के विरुद्ध शराब की ओवर रेटिंग बिक्री समेत अन्य गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।


