UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं UP
खबर का वीडियो लिंक देखें पूरी खबर...
बदायूं, 7 मई :
बदायूं : आज शाम 8:00 बजे एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तैयारियों की जांच करना है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान 10 मिनट (8:00 से 8:10 बजे तक) का ब्लैकआउट रहेगा।
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि में घरों और प्रतिष्ठानों की सभी कृत्रिम लाइटें बंद रखें, हालांकि अन्य उपकरण चलते रहेंगे। साथ ही वाहन चालकों को भी सलाह दी गई है कि वे सड़क किनारे वाहन रोककर लाइट बंद कर दें।
ड्रिल के दौरान सायरन बजेगा, जिसे सुनकर सभी कृत्रिम लाइट्स बंद करनी होंगी। यह अभ्यास शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किया जाएगा, जिसमें स्काउट गाइड व अन्य विभागों का सहयोग लिया जाएगा।
फायर सर्विस, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पुलिस सहित संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी मदद या सूचना के लिए कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कमांड कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है – दूरभाष: 05832-266054, मोबाइल: 7505389289।
बैठक के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से वार्ता कर आमजन से सहयोग और जागरूकता की अपील की। बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

































