Budaun : आसिम सिद्दीकी डिग्री कॉलेज में हुआ सेलिब्रेशन ऑफ़ लीडर शिप एन्ड विजन कार्यक्रम

UP समाचार न्यूज़ / रिपोर्ट दीप सक्सेना /खबर बदायूं यूपी।




बदायूं।  आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पी.जी. डिग्री कॉलेज, बदायूं में शनिवार को इंस्पायर एंड इग्नाइट ए सेलिब्रेशन ऑफ लीडरशिप एंड विज़न नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फकरे अहमद नकवी (शोबी) वरिष्ठ राजनेता व अलीग व पूर्व जज बी.डी. नकवी मुख्य अतिथि के रूप में, चेयर एशियाई चैंबर आफ टैक्सास यू.एस.ए. के सलमान फरशोरी सम्मानित अतिथि के रूप में, स्नाइडर इलेक्ट्रिक दुबई, यू.ए.ई. के सेल्स डायरेक्टर बाबर मुज्तबा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के मुख्य बिंदु


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फकरे अहमद नकवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आज के दौर में लीडरशिप होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्राओं को बड़े सपने देखने व उन्हें साकार करने के लिए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। पूर्व जज बी.डी. नकवी ने कहा जीवन में प्रेरणा बहुत आवश्यक है, प्रेरणा छात्र-छात्राओं को सफलता की ओर अग्रसर करती है।




अतिथियों के विचार


विशिष्ट अतिथि बाबर मुज्तबा ने कहा सभी छात्र छात्राओं को सर्वप्रथम एक उद्देश्य का चुनाव करना चाहिए और उस उद्देश्य प्राप्ति के लिए मेहनत करना चाहिए। सम्मानित अतिथि सलमान फरशोरी ने कहा समर्पण सफलता की कुंजी है तो किसी भी कार्य को करने के लिए समर्पण अति आवश्यक है।


कार्यक्रम का समापन


कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के अध्यक्ष नवेद सय्यद ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा शिक्षा ही मनुष्य को महान बनाती है और छात्र को शिक्षा ग्रहण करने के लिए शिक्षक के संपर्क में रहना अति आवश्यक होता है।

Advertisement.....





























Post a Comment

Previous Post Next Post