UP समाचार न्यूज़ / रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं
खबर का वीडियो यूट्यूब पर देखने के लिए क्लिक करें यहां..
बदायूं। बुधवार को नगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम नें जिलाधिकारी बदायूं के निर्देश पर नगर के विभिन्न खाद्य पदार्थो एवं वस्तुओं की चेकिंग की गई ये,
ये अभियान खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त खाद्य 2 सी एल यादव के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर विशेष संचारी अभियान के तहत चलाया गया।
इसमें खुले पदार्थों के प्रति दुकानदार को उससे होने वाली घातक बीमारियों के बारे अवगत कराया गया एवं नोटिस देने की कार्रवाई भी विभाग की टीम द्वारा की गई
नोटिस नगर के रोडवेज स्थित पूजा रेस्टोरेंट, हीरा जूस,गोगा जी रेस्टोरेंट,लस्सी कॉर्नर,फ्रेस जूस एन कार्नर,हेल्थ जूस कार्नर समेत 6 दुकानदार लोगों को नोटिस जारी किये गए।
इस टीम में सहायक आयुक्त खाद्य 2 सी एल यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर पी सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी माता प्रसाद विंद,सतेंद्र सिंह, आजाद कुमार, खुशी राम मौजूद रहे।
