बदायूं: आख़िरकार नहीं हुईं गैर हाजिर बाबू पर कोई कार्रवाई न कोई स्पस्टीकरण विभाग मौन अवस्था में

UP समाचार न्यूज/ रिपोर्ट आकाश सक्सेना/ खबर बदायूं यूपी




 बदायूं कृषि रक्षा इकाई कार्यालय पर पड़ा ताला

खबर प्रकाशित होने के 18 दिन बीतने के बाद भी विभाग मौन अवस्था में न कोई स्पस्टीकरण न कोई कार्रवाई...


वहीं मामले में कृषि रक्षा इकाई कार्यालय में बाबू की अनियमितता,विभागीय जांच की मांग


बदायूं। नगर स्थित कृषि रक्षा इकाई कार्यालय में बीते 22 मार्च को यहां पर तैनात बाबू अपने कार्यालय समय पर नदारद थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था लेकिन अभी तक मामले में संबंधित कर्मचारी से न तो विभागीय अधिकारी द्वारा कोई स्पस्टीकरण माँगा गाया न कोई कार्रवाई फिलहाल मामला ठंडे वस्ते में डला हुआ है औऱ अधिकारी कर्मचारी बेखौफ सरकारी तंत्र को अंजाम दे रहे हैं।


आपको बता दें पूरा मामला ये है...

 बदायूं में कृषि रक्षा इकाई कार्यालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शनिवार 22 मार्च 2025 को मीडिया की टीम ने देखा कि ऑफिस में ताला लगा हुआ था और दो बाबू, राजीव कुमार और जसवंत सिंह, अपनी सीट से गायब थे।


यह पता चला है कि ये बाबू अक्सर समय से पहले ही ऑफिस बंद करके गायब हो जाते हैं, जिससे लाइसेंस धारकों को परेशानी होती है। एक लाइसेंस धारक ने तो बाबू पर सात हजार रुपये लेने का आरोप भी लगाया है।


वहीं ज़ब इस मामले में विभागीय अधिकारीयों द्वारा जांच पड़ताल की जाने की मांग की गई तो वहीं  खबर के 18 दिन बीत जाने के बाद भी संबंधित बाबू के खिलाफ न कोई करवाई हुईं न कोई स्पस्टीकरण विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा माँगा गया है, ताकि बाबुओं की हकीकत सामने आ सके।

Advertisment...


Post a Comment

Previous Post Next Post