अखिलेश यादव ने 'इस अख़बार के बहिष्कार की अपील की,एवं इस चैनल से प्रवक्ताओं को दूर रहने की सलाह दी

UP समाचार न्यूज़ / खबर लखनऊ उत्तर प्रदेश /रिपोर्ट UP समाचार डेस्क 



लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मीडिया की निष्पक्षता को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने 'दैनिक जागरण' अखबार पर आरोप लगाया कि यह अब पत्रकारिता नहीं, बल्कि भाजपा के प्रचार का साधन बन गया है। यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अखबार का बहिष्कार करें और अपने कारोबार से इसे दूर रखें।


अखिलेश यादव ने 'न्यूज़24' चैनल पर भी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अब से पार्टी का कोई प्रवक्ता इस चैनल पर नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो क्लिप दिखाया जिसमें चैनल के एंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री के बीच अपमानजनक बातचीत देखने को मिली।


सपा की मीडिया टीम ने दैनिक जागरण में भाजपा के पक्ष में की गई एकतरफा रिपोर्टिंग का विरोध किया और यह बताया कि महंगाई, बेरोजगारी, और किसान आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर पार्टी के उठाए गए सवालों को मीडिया ने नजरअंदाज किया है। कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा दैनिक जागरण की प्रतियां जलाने की खबरें भी आईं, हालांकि पार्टी ने इस पर आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की है।


Advertisment....




































Post a Comment

Previous Post Next Post