बदायूं : जहाँ जो है, वह अपनी भूमिका निभाए- विशाल कुमार

 UP समाजचार न्यूज़ /रिपोर्ट आकाश सक्सेना एवं दीप /खबर बदायूं यूपी




बदायूं। रविवार को पी डब्लू डी गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेशिये प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी व होली मिलन समारोह रखा गया जिसमे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विशाल जी रहे. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक की भूमिका राष्ट्र निर्माण में बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। अतः अपने क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक अपना दायित्व निभाए और समाज का कार्य किसी एक का नहीं है हम सभी का नैतिक दायित्व है की हम अपनी भूमिका निभाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री डी पी भारती जी रहे जिन्होंने सरकार द्वारा जो संभव प्रयास होंगे शिक्षक हितों में हम अपना पूरा प्रयास करेंगे। और प्रत्येक शिक्षक को आश्वाशन दिया कि किसी भी अनैतिक कार्यवाही को बिना किसी झिझक के हमको अवगत कराया जाये जिससे हमारा शिक्षक समाज शोषण मुक्त हो। 

इस संगोष्ठी में सभी ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्री कोषाअध्यक्ष व जिलाकार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष अरुण पांडेय, का0 जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह, जिला संयुक्त मंत्री मोरध्वज, कोषाध्यक्ष भारत सिंह, अखलाक अहमद, पंकज राजन, विनीता शर्मा, विजय मार्टण्डेय, वेद प्रकाश पाल, अजब सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक मंत्री सालारपुर मयंक गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री मून जी, अंकुर जी मनोज जी, नगर प्रचारक विपिन जी आदि समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।


Advertisment..

























Post a Comment

Previous Post Next Post