UP समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट आकाश सक्सेना एवं भगवान दास / खबर बदायूं...
![]() |
| बदायूं के ग्राम अबब्दुल्लागंज में भूखी प्यासी गौशाला में ख़डी पन्नी कूड़ा करकट खाती हुए गाय... |
सार...
बदायूं की गौशाला में गायों को नहीं मिल रहा चारा, सूखी पन्नी चाटने को मजबूर, एवं जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सरोज समदर्शी ने बताया कि अगर गौशाला में ऐसी स्थिति है तो वे तत्काल कार्रवाई करेंगे ।
उझानी /बदायूं। बदायूं के उझानी ब्लॉक क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में स्थित गौशाला की स्थिति बहुत ही दयनीय है। गौवंशों को खाने के लिए चारा और भूसा उपलब्ध नहीं है, और उनके रहने के लिए टीन शेड की भी कोई व्यवस्था नहीं है। इससे गायें भूख और तेज धूप से तड़प रही हैं और सूखी पन्नी चाटने को मजबूर हो रही हैं ¹।
गौसेवक प्रखर अग्रवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान की हठधर्मिता की वजह से गौवंशों को चारा नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी मौत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर लाखों रुपए का सरकार को चूना लगा रहे हैं।
यूपी सरकार गौशाला में रहने वाले गोवंश के भरण पोषण के लिए 50 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से सहायता राशि प्रदान कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ग्राम प्रधान गौवंशों को चारा और भूसा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।
Advertisment....






























