बदायूं : नगर में संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट थानें में दी तहरीर

 UP समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट UP समाचार डेस्क /खबर बदायूं यूपी।


सार 

संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा लगाया मारपीट का आरोप सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र का मामला तहरीर देकर की शिकायत..

बदायूं : नगर के मोहल्ला नेकपुर निवासी प्रीति सिंह पत्नी सुरेन्द्र कुमार नें क्षेत्र के थाना सिविल लाइन्स में लिखित तहरीर दी है जिसमे पैतृक संपत्ति व माल ज़ेवर को लेकर हुई गाली गलौज और मारपीट के संबंध में जिक्र किया है एवं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


आपको बता दें पूरा मामला बदायूं के नेकपुर पंखा पार थाना सिविल लाइन्स का है जहां सुरेंद्र कुमार अपनी पत्नी बच्चों के साथ माँ बाप की पैतृक सम्पत्ति के रूप में बने मकान में रहते हैं जिसके उन्होंने बताया बताया कि इस संपत्ति के चक्कर में घर की महिलाओं व अन्य लोगों में पहले भी कहा सुनी मारपीट हो चुकी है चुंकि सम्पत्ति व अन्य माल ज़ेवर पैतृक सम्पत्ति के रूप में है जिसका अभी तक कोई निवारण नहीं हो सका है।


आपको बता दें संपत्ति के मसले में बीते रविवार 30 मार्च को उक्त स्थान पर एक पंचायत भी हुई थी जिसमे काफ़ी लोग मौजूद थे तभी अचानक वहां योगेंद्र पुत्र स्व छेदा लाल पंचायत से उठकर अपने कमरे में चले गए लोगों के काफ़ी बुलाने पर भी वापस पंचायत में नहीं आये,


सुरेंद्र और उनकी पत्नी प्रीति एवं ननद प्रेम लता का आरोप है कि कुछ देर बाद योगेंद्र और उनकी पत्नी रितु कमरे में घुस आये और डंडा व लोहे की सरिया लेकर घुस आये जोर जोर से शोर मचाया और लात घूँसा मारने लगे। उन्होंने बताया उक्त घटना वहां पंचायत में मौजूद राम सिंह संतोष कुमार एवं शारदा नें घटना को देखा।


अब थाना प्रभारी सिविल लाइन्स को पीड़ित नें लिखित में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


Advertisment...




































Post a Comment

Previous Post Next Post