UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं यूपी।
सार :
बदायूं सिविल बार की जमीन एवं बिल्डिंग मामले में 1 अप्रेल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बार के सचिव वहीं सिविल बार के अधिवक्ता तहसील प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ बोलेंगे सूत्र :
बदायूं। जिला सिविल बार के सचिव अरविन्द पाराशरी नें जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जिला सिविल बार के बार बल्डिंग हाल में दोपहर 12 बजे सिविल बार की खाली पड़ी जमीन एवं बिल्डिंग पर जबरन तहसील प्रशासन द्वारा वहाँ पर फैमिली कोर्ट के निर्माण को लेकर प्रकरण के संबंध में जगह की पैमाइश करने शनिवार को सदर तहसील की राजस्व टीम पुलिस के साथ बार की जगह पहुंची थी, जोकि बार के अधिवक्तागण द्वारा टीम को बार को आबंटित जमीन के बारे में राज्यपाल द्वारा दी गई जमीन के संबंध में अवगत कराया गया था। जिसके बाद तहसील प्रशासन वहाँ से बिना जमीन की पैमाइश किये वापस लौट गई।
जिले के सभी मीडिया बंधु किये आमंत्रित :
अब उक्त प्रकरण में ही मंगलवार को बार के अधिवक्ताओं नें इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है , जिसमें जिले के सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधुओ को वार्ता में आमन्त्रित किया है ।
Advertisment.....

























