UP समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट दीप सक्सेना खबर बदायूं
बदायूं। रहनुमा हॉस्पिटल ने रमजान के माह में मरीजों की मुफ्त ओपीडी और इलाज की घोषणा की है। इस संबंध में हॉस्पिटल के डॉ. जुबैर खान ने बताया कि यहां पर मुफ्त ओपीडी पर्चा और इलाज की सुविधा गत 4 वर्षों से रमजान के माह में ही की जा रही है।
डॉ. जुबैर खान ने बताया कि यह हॉस्पिटल उनकी बहन रहनुमा की याद में लोगों की सेवा के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर मुफ्त ओपीडी, इलाज, दवाइयों में विशेष छूट और ऑपरेशन में भी विशेष छूट रमजान के पूरे माह चलेगी।
इस पहल से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बहुत लाभ होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। रहनुमा हॉस्पिटल की यह पहल रमजान के माह में लोगों की सेवा करने की एक अद्भुत मिसाल है।
Advertisment..












