बदायूं : म्याऊं में सामूहिक विवाह समारोह में टीबी मुक्त भारत अभियान का आयोजन

 UP समाचार न्यूज़ // खबर म्याऊं बदायूं // दीप कुमार 




म्याऊं में आयोजित तहसील स्तरीय सामूहिक विवाह समारोह में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत क्षय रोग विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में टीबी के लक्षण, जांच, उपचार और बचाव के बारे में जानकारी दी गई। समारोह में 132 जोड़ों की शादी और 5 लोगों का निकाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बृज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


इस समारोह में टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ सर्वेश कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री का उद्देश्य 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में ऐसी जनसंख्या को छांटने का काम किया जा रहा है जिसमें टीबी की बीमारी फैलने की संभावना अधिक होती है।


इस अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, पिछले 5 वर्षों में टीबी के मरीज, पिछले 3 वर्षों में टीबी के मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोग, खांसी, बुखार, कम वजन वाले लोग, सीने में दर्द, थकान, गले और बगल में गांठों वाले लोग, बलगम में खून आने वाले लोग, बच्चों में विकास न होने वाले लोग, शुगर के मरीज और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच की जाएगी।


सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की टीबी की जांच कराना है ताकि कोई भी व्यक्ति टीबी की बीमारी से पीड़ित न हो। इसके लिए एक नई दवा रिफाम्पिसिन और आइसोनियाजिड की शुरुआत की गई है जो टीबी के मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों को हफ्ते में एक दिन तीन महीने तक कुल 12 खुराक खानी होती हैं ताकि उन्हें टीबी की बीमारी न हो।


Advertisment...



























Post a Comment

Previous Post Next Post