बदायूं में पीएसी जवानों और व्यापारियों के बीच मार-पीट

UP समाचार न्यूज़ /खबर बदायूं..







       उक्त घटना स्थल के मारपीट का वायरल वीडियो..


दिवाली की ड्यूटी के बाद खरीदारी के दौरान हुई कहासुनी, दुकानदार से झगड़ा हुआ..


बदायूं में पीएसी जवानों और व्यापारियों के बीच मार-पीट की घटना सामने आई है। घटना के अनुसार, पीएसी के चार जवान दिवाली की ड्यूटी के बाद सादा ड्रेस में खरीदारी करने गए थे, जहां सामान की खरीदारी के दौरान कहासुनी हुई और दुकानदार से झगड़ा हो गया। आस-पास के दुकानदारों के इकठ्ठा होने पर मार-पीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि देर रात घटना के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। यह घटना बदायूं जिले के कछला नगर क्षेत्र की है।


Advertisment..























Post a Comment

Previous Post Next Post