वहीं इस दौरान मिस्टर यूपी 2024 के विजेता रहे फारूक और प्रवीन..
बदायूं। दिवाली सेलिब्रेशन सीजन 3 के अंतिम दिन मिस्टर यूपी 2024 'स्टेट लेवल बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप' का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे यूपी से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फारूक मिस्टर यूपी और प्रवीन कुमार मसल्स मेन ऑफ यूपी से नवाजे गए।
कांसेप्चुअल मॉडलिंग शो में मिस्टर रोहिलखंड अभिषेक वर्मा, मिस रोहिलखंड शिप्रा जोहरी, मिस्टर बदायूं निशु खान और मिस बदायूं विधि सिंह को चुना गया। बेस्ट मॉडल ऑफ़ द ईयर विजय और प्राची को चुना गया। किड्स फैशन शो की विजेता नित्या तोमर रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विपिन अग्रवाल जी और रोटरी के जिला अध्यक्ष दीपक सक्सेना जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ऋतुराज खुसरिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आफान खान राजपूत और दीपक कुमार के द्वारा किया गया।
Advertisement...





















