रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर मेडिकल कैंप /30 सितंबर 2024/ बदायूं उत्तर प्रदेश।
![]() |
| बरेली के गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल का बदायूं के विभिन्न क्षेत्रों में लगा मुफ़्त जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का कैंप जांच करते डॉ व हॉस्पिटल क़ी टीम |
बदायूं। जिले के समस्त क्षेत्रवासियों एवं आम जमानस को गंगा ज्योति हॉस्पिटल के सहयोग से आँखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन, एवं जांच संबंधी कैंप का आयोजन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया जहां मरीजों को मुफ़्त देखा गया एवं उनकी जांच की गई वहीं इस दौरान मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिला।
एक जानकारी अनुसार बताया गया कि यह निःशुल्क कैंप गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल हरुनगला सब्जी मंडी बीसलपुर रोड बरेली की ओर से लगाया गया था। कैंप में डॉ अमित राठौर (MBBS, DO, FSCEH, FRS )नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन एवं उनके हॉस्पिटल की टीम के सहयोग से व क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से ये मेडिकल कैंप लगाए गए।
Advertisment ...
वहीं पहला कैंप रविवार 29 सितंबर को समय दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लगा ये कैंप बदायूं के स्थान हसनपुर मोड़ प्रदीप क़ी दुकान पर ग्राम हथनी भूड दातागंज बदायूं में सहयोगी प्रदीप कुमार, रामसेवक, शिव ओम, अभिदेश के सहयोग से ग्राम वासियों के लिए लगवाया गया जहां कुल 83 मरीजों को देखा गया जिसमे से 32 मरीजों को मोतियाबिंद निकला इन मरीजों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा मुफ़्त में किया जायेगा।
क्रमशः दूसरा कैंप सोमवार 30 सितंबर को समय दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लगा ये कैंप पंचायत घर नवीगंज, म्याऊँ बदायूं में सहयोगी सुरेन्द्र सिंह, संजय सिंह कुंवर पाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राकेश सिंह(फौजी ), अवनीश चौहान, भावेश प्रताप सिंह (मंडल अध्यक्ष भाजपा) के सहयोग से ग्राम वासियों के लिए लगवाया गया, जहां कुल 178 मरीज अपने इलाज के लिए कैंप में पहुंचे जिसमे से 67 मरीजों को मोतियाबिंद निकला इन मरीजों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा मुफ़्त में किया जायेगा।
वहीं अंत में गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉ अमित राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के निःशुल्क कैंप समय समय पर जरूरत मंद लोगों क़ी सेवा के लिए हॉस्पिटल क़ी ओर से लगवाये जाते रहते हैं यहां मुफ़्त में मरीज को देखा जाता है व मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है।अधिक जानकरी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करें : 9870998521
Advertisemnet...





