बदायूं में 2 अक्टूबर को अमृत धारा हॉस्पिटल लगाएगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा कैम्प आप भी उठाएं लाभ...

 रिपोर्ट आकाश सक्सेना /मेडिकल कैम्प बदायूं /01-10-2024



बदायूं। नगर में बुधवार को पड़ोसी जनपद बरेली के चिकित्सकों द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया ज़ायेगा जो कि नगर के सिविल लाइन्स, लावेला चौक, पंजाब नैशनल बैंक के बराबर में, बुद्धवार, 2 अक्टूबर को समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक अनावरित रूप से संचालित रहेगा।


वहीं लगाए गए कैंप में ब्लड प्रेशर एवं , शूगर की जाँच फ्री, और ऑपरेशन पर 30% की छूट रहेगी इस दौरान डॉक्टर से मरीज का परामर्श निःशुल्क रहेगा।

डॉ अजय पाल सिंह एम.बी.बी.एस., एम. डी.

वहीं आयोजित कैम्प में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय पाल सिंह एम.बी.बी.एस., एम. डी. द्वारा निम्न प्रकार मरीजों के लिए कैम्प में मौजूद रहेंगे जो कि निम्न प्रकार हैं...


कम वजन के बच्चों के लिए नर्सरी, जन्मजात विकास के ऑपरेशन की सुविधा, अस्थमा और एलर्जी का इलाज, नवजात में पीलिया का इलाज, बच्चों में मिग्री के दौरों का  इलाज, मानसिंक रूप से अपंग बच्चों का इलाज, बच्चों में सूखा रोग का इलाज, लम्बाई एवं वजन न बढ़ने का इलाज  किया जाता है।


डॉ हर्षा सिंह एम.बी.बी.एस., एम.डी. (गोल्ड मेडलिस्ट)..

वहीं क्रमशः हॉस्पिटल की डॉ. हर्षा सिंह एम.बी.बी.एस., एम.डी. (गोल्ड मेडलिस्ट) त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं कॉसमेटोलॉजिस्ट, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन भी आयोजित कैम्प में निम्न प्रकार के मरीजों की बीमारी से संबंधित मौजूद रहेंगीं जो कि निम्न प्रकार हैं..


हेयर ट्रांसप्लांटओशन, पीआरपी ट्रीटमेंट, कैमिकल पील, लेजर द्वारा अनचाहे बाल हटाना, दाद, खुजली, झाइयां, फंगल इन्फैक्शन, लेजर द्वारा जन्म के निशान हटाना, लेजर द्वारा टैटू हटाना, लेजर द्वारा, पुराने चोट के निशान, स्ट्रैच मार्क्स हटाने का इलाज किया जाता है।


Advertisements...





आपको बता दें कि आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए पित्त की थैली, बच्चेदानी में रसोली, हाइड्रोसिल, घुटना बदलना एवं जोड़ों का प्रत्यारोपण आदि की निःशुल्क सुविधा रहेगी वहीं डायलिसिस की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध है।


ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करें....

अमृतधारा हॉस्पिटल, सिविल लाइन निकट PNB बैंक लावेला चौक नगर बदायूँ मो. 8923253730, 9828853730

PATIENT SAFETY & QUALITY OF CARE NABH CERTIFIED 

Post a Comment

Previous Post Next Post