बदायूं व उझानी में खाद्य विभाग की कार्रवाई, सिटी मॉल के हाइपरमार्ट सहित 8 प्रतिष्ठानों को इम्प्रूवमेंट नोटिस..

UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..



संक्षेप..

बदायूं व उझानी में खाद्य विभाग द्वारा बुधवार को की गई कार्रवाई, जहां एक ओर बदायूं नगर स्थित सिटी मॉल के हाइपरमार्ट में उचित जगह पर लाइसेंस प्रदर्शनन न होने पर टोल फ्री पर ग्राहक द्वारा हुई शिकायत तो वहीं उझानी के कसाई टोला में मीठ की दुकानों पर हुई छापेमारी चला खाद्य विभाग का डंडा एवं निरिक्षण वहीं जिले में कुल 8 प्रतिष्ठानों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी...

Advertisment


बदायूं/उझानी (यूपी समाचार न्यूज |14 जनवरी 2026 बुधवार)

बदायूं।बुधवार को बदायूं नगर और उझानी नगरीय क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न संस्थानों में कमियां पाए जाने पर कुल आठ प्रतिष्ठानों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किए गए। कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

Advertisment


बदायूं नगर क्षेत्र में सिटी मॉल स्थित डीरिका हाइपरमार्ट के खिलाफ विभागीय टोल फ्री नंबर पर एक ग्राहक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि खरीदारी के दौरान प्रतिष्ठान में खाद्य लाइसेंस प्रदर्शित नहीं किया गया है। शिकायत के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि प्रतिष्ठान के पास वैध लाइसेंस मौजूद है, लेकिन उसे नियमानुसार प्रदर्शित नहीं किया गया था।


खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिनियम 2006 की धारा 32 का उल्लंघन पाए जाने पर विभागीय टीम ने हाइपरमार्ट को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समय के भीतर कमी दूर करने के निर्देश दिए।

Advertisment


उधर, उझानी नगर के कसाई टोला क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की दूसरी टीम ने मीट की दुकानों पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज तो उपलब्ध मिले, लेकिन साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। कई दुकानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरा बना हुआ था।

Advertisment


इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकान पर ही जिन्दा बकरे और मुर्गों को काटे जाने की बात भी सामने आई जिस संबंध में इस दौरान वहां मौजूद कुछ पशु प्रेमियों नें अपनी आपत्ति जताई लेकिन इस मामले पर कुछ नहीं हुआ क्योंकि किसी माननीय नेता जी का फोन आ गया था बताया जाता है, जबकि खाद्य लाइसेंस में केवल मांस बिक्री की अनुमति होती है, वहां जानवर को काटने की नहीं। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए खाद्य विभाग ने उझानी नगर की सात मीट दुकानों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी किए हैं।


जांच अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य सी.एल. यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रिया त्रिपाठी, उझानी में प्रमोद कुमार, करण सिंह और माता शंकर बिंद शामिल रहे। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय में कमियां दूर न करने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post