UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी..
संक्षेप...
श्री अन्न को जन-जन तक पहुंचाने निकला रोड-शो, बदायूं में दिखा उत्साह,मिलेट्स अपनाने का संदेश: सीडीओ ने दिखाई जागरूकता रैली को हरी झंडी,उप कृषि निदेशक मनोज कुमार भी रहे मौजूद..
यूपी समाचार न्यूज बदायूं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (न्यूट्रीसीरियल घटक) वर्ष 2025-26 के तहत जनमानस को मिलेट्स (श्री अन्न) के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को भव्य रोड-शो का आयोजन किया गया। यह रोड-शो बदायूं क्लब से प्रारंभ होकर भामाशाह चौक, ओवरब्रिज संतोष सिंह तिराहा, लक्ष्मीबाई चौक (डीएम चौराहा) होते हुए ऑडिटोरियम डायट कैंपस बदायूं तक निकाला गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार मौजूद रहे। उनके साथ उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत, किसान मोर्चा अध्यक्ष केशव चौहान सहित कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। रोड-शो में दूर-दराज से आए कृषक बंधुओं, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इसके अलावा क्रिश्चियन हायर सेकेंड्री स्कूल, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, प्राकृतिक खेती से जुड़ी कृषि सखियां तथा सीआरपी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने उपस्थित स्कूली बच्चों, किसानों और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को रोगमुक्त रखने के लिए श्री अन्न का नियमित सेवन आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास के नागरिकों को भी मिलेट्स के लाभों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी और उप कृषि निदेशक ने झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।
रोड-शो के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात पुलिस का विशेष सहयोग रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। रैली के समापन पर ऑडिटोरियम डायट कैंपस में सभी प्रतिभागियों को मिलेट्स से होने वाले स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी लाभों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की घोषणा करते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आनंद चौहान, जयलोक, शिशिर उपाध्याय, अवनीश कुमार एवं सुमेश बाबू का विशेष योगदान रहा।
