सिंचाई संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन: समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी..

 यूपी समाचार न्यूज़ /रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं यूपी 



बदायूं, 26 अक्टूबर 2025 - सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश की स्थानीय शाखा नलकूप खंड तृतीय बदायूं का द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन जे एस रायल पैलेस बील्सी बदायूं में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय यादव और महामंत्री विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि संघ के सदस्य लंबे समय से अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं।

Advertisment


Advertisment


अधिवेशन में नलकूप चालक, सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक संबर्ग की वेतन विसंगति दूर करने, 1953, 1954 से बनी सेवा नियमावली में योग्यता में एक वर्ष का अनुभव बढ़ाकर संशोधित करने, और नलकूप चालकों की विनियमितिकरण के पूर्व की सेवा जोड़कर पुरानी पेंशन दिलाने की मांग की गई।







Post a Comment

Previous Post Next Post