बदायूं शहर में रात को घर जाते पिता पुत्र को लूटने में स्मेकियों की कोशिश असफल भीड़ नें दबोचा किया पुलिस हवाले

 यूपी समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं यूपी 




बदायूं। बीती रात शुक्रवार को शहर के नई सराय स्थित नीम के चकले वाले रोड की ओर से पटियाली सराय निवासी पिता पुत्र अपने घर के लिए जा रहे थे, कि पीछे से 2 स्मेकियों नें पिता पुत्र को दबोच लिया और उनके साथ लूट करने की कोशिश की।

Advertisment..


वहीं जानकारी अनुसार पता चला कि पिता से उन स्मेकियों नें उनका मोबाईल फोन और रूपये लूटने की कोशिश की बताया गया कि दोनो स्मेकिये शराब के नशे मे धुत थे वहीं दूसरी ओर पिता और पुत्र नें जोर जोर से शोर मचाया बचाओ बचाओ और आनन फानन मे अपने घर पर अन्य सदस्य को फोन लगाया, फोन से घर पर बात हुई कि अन्य घर वाले भी नई सराय चौकी क़ी ओर आ गए।

Advertisment..


बताया गया कि 2 स्मेकियों मे से एक स्मेकिया भीड़ नें दबोच लिया और दूसरा भाग निकला वहीं जो नशे मे धुत दबोचा गया स्मेकिया था उसको भीड़ नें नई सराय स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। वहीं बताया गया कि ये स्मेकिये नई सराय ब्राह्मपुर, नीम चकला पटियाली सराय नई सराय छोटा दरवाजा इत्यादि बस्ती मे ही रहते हैं। 


स्थानीय लोगों नें इस घटना के होने के बाद पुलिस से सख्त निगरानी और इलाके मे सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। वहीं पुलिस को इन पर सख्त निगरानी कर इन जैसे अपराधियों को नजर मे रखकर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल मे लानी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post