"बदायूं महिला अस्पताल में अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) का हुआ औचक निरिक्षण तो खुल गई पोल"..

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं यूपी 




सार....

महिला अस्पताल में ड्यूटी पर स्टॉफ का न होना और रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने पर मजिस्ट्रेट का सख्त रुख निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताएं, अधिकारियों पर नाराजगी संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के सीएमएस. शोभ अग्रवाल को निर्देश..



बदायूं। बुधवार को जिला महिला अस्पताल का अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) कल्पना जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मजिस्ट्रेट ने हाजिरी रजिस्टर में कर्मचारियों के हस्ताक्षर नहीं होने और स्टॉफ का ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जताई।  



मजिस्ट्रेट ने लेबर रूम, पेथोलॉजी लैब और सीएमएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां कुछ कमियों का पता चला। उन्होंने अस्पताल क़ी सीएमएस शोभा अग्रवाल एवं संबंधित कर्मचारी को इन खामियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।  





इस दौरान एनेस्थिसिया डॉ. दिनेश यादव, मेटर्न संतोष कुमारी समेत अस्पताल का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा। सीएमएस शोभा अग्रवाल को इन अनियमितताओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।  

  

Post a Comment

Previous Post Next Post