UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं यूपी
सार...
एचपी इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लासपूर्ण पर्व, बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा और नृत्यों से किया रंगारंग आयोजनश्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों का भव्य उत्साह, बाल लीलाओं और भक्ति गीतों से झूम उठा स्कूल परिसर......
![]() |
| Advertisment... |
बदायूं। एचपी इंटरनेशनल स्कूल का प्रांगण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भक्तिमय वातावरण से भर गया। यह त्योहार बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चे-बच्चियों ने राधा और कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। उनकी मासूमियत और सादगी ने सभी का दिल जीत लिया।
![]() |
| Advertisment... |
कार्यक्रम के दौरान नन्हे कलाकारों ने श्रीकृष्ण भक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए, जिनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन और मेहनत से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
![]() |
| Advertisment... |
विद्यालय के प्रबंध निदेशक, श्री शिवम पटेल, ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, सद्भाव और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
वहीं, निदेशिका श्रीमति सेजल पटेल ने कहा, “बाल्यकाल में संस्कार सहजता से अनुभवात्मक गतिविधियों के माध्यम से आते हैं। राधा-कृष्ण की भूमिकाएँ निभाते हुए बच्चों ने सौहार्द, करुणा और सौंदर्य‑बोध को महसूस किया—यही सीख उनके व्यक्तित्व का आधार बनेगी। मैं शिक्षकों और स्टाफ की सृजनात्मक मेहनत के लिए आभारी हूँ।”
प्रधानाचार्या श्री संदीप पांडे ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है और यह भगवान विष्णु के आठवें अवतार, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक है। उन्होंने सभी को इस पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
यह आयोजन विद्यालय में नवाचार, प्रेम और संस्कृति का अनोखा मेल था, जिसने बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों को भी गहरी प्रेरणा दी।



