APS स्कूल में टाटा बिल्डिंग इंडिया के प्रेरक वीडियो, क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता से छात्रों में दिखी देशभक्ति की भावना

 UP समाचार न्यूज /रिपोर्ट आकाश सक्सेना /खबर बदायूं उझानी।



सार...

ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में टाटा बिल्डिंग इंडिया की प्रतियोगिता: विद्यार्थियों ने राष्ट्रनिर्माण की दिशा में दिखाए अपने विचार वहीं स्कूल में टाटा बिल्डिंग इंडिया निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का भी भव्य आयोजन....


11 अगस्त 2025 को, ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी में टाटा बिल्डिंग इंडिया की ओर से एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रनिर्माण एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनकी भूमिका का जागरूकता उत्पन्न करना था। 


प्रतियोगिता का प्रारंभ टाटा बिल्डिंग इंडिया से संबंधित तीन प्रेरक वीडियो दिखाने के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को कंपनी की स्थापना, उसकी विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों एवं समाज सेवा के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इन वीडियो के पश्चात एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस क्विज़ में स्पर्शिका वर्मा, आज्ञा गुप्ता, अर्दिका सिंह, आकृति माहेश्वरी एवं शारूल सैफी विजेता बने। इन विजेताओं को टाटा बिल्डिंग इंडिया मैग्जीन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।


इसके बाद, छात्रों ने अपनी अभिव्यक्ति की क्षमता का परिचय देते हुए “आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए यह पाँच कार्य करूगाँ/करूगी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर वर्ग में र्स्पशिका वर्मा (कक्षा 7), रिदा फातिमा (कक्षा 8), और आलिया अन्सारी (कक्षा 8) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनियर वर्ग में प्रादुमन सिंह (कक्षा 12), आराध्या चांडक (कक्षा 9), और गौरी गोयल (कक्षा 12) ने विजेता स्थान प्राप्त किए। 


सभी विजेताओं को प्रधानचार्य श्री रविन्द्र भट्ट एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस आयोजन का संचालन विनय आनंद ने किया, जबकि मानसी शर्मा, रिधिमा थरेजा और इफ्तिखार हुसैन ने इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक निर्देशन किया।




Post a Comment

Previous Post Next Post