"बदायूं : शराब नें बढ़ाई योगी सरकार की कमाई जिले के आबकारी विभाग से मई माह में 51 करोड़ तो जून में ऱह गई 45 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति "..

 UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना / खबर बदायूं यूपी


सार..

बदायूं में मई माह में आबकारी विभाग ने 51.09 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया वहीं जून में भी बदायूं का आबकारी राजस्व लक्ष्य से थोड़ा कम, लेकिन कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन रहा....


रिपोर्ट आकाश सक्सेना ✍️✍️

बदायूं। बदायूं जिले में अप्रेल और मई 2025 के महीनों में आबकारी विभाग ने सरकार को महत्वपूर्ण राजस्व प्राप्ति कराई है, जो जिले की अर्थव्यवस्था और सरकार की वित्तीय स्थिति के लिए सकारात्मक संकेत है। जिला आबकारी अधिकारी विजय सिंह चौहान के अनुसार, मई माह में विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त किया है। 

Advertisment..


मई में लक्ष्य 47.04 करोड़ रुपये था, लेकिन विभाग ने 51.09 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया, जो कि अपेक्षा से लगभग 4 करोड़ रुपये अधिक है। यह संकेत दर्शाता है कि जिले में शराब की बिक्री तथा आबकारी विभाग की गतिविधियों में तेजी आई है।

Advertisment..


इसके विपरीत, जून माह में लक्ष्य 47.07 करोड़ रुपये था, पर विभाग ने 45.77 करोड़ रुपये ही राजस्व प्राप्त किया। यह अपेक्षा से थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी यह दर्शाता है कि जिले में आबकारी विभाग सक्रिय है और राजस्व संग्रह में निरंतरता बनी हुई है। अप्रैल माह में भी विभाग ने 47.04 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था। 

Advertisment..


कुल मिलाकर, अप्रेल और मई के महीनों में प्राप्त राजस्व से पता चलता है कि जिले में शराब की बिक्री पर लगने वाले टैक्स से सरकार को अच्छी खासी आय हो रही है, जो स्थानीय विकास एवं निवेश के लिए लाभकारी साबित हो सकती है।



वहीं अगर बात प्रदेश की करें तो उत्तर प्रदेश सरकार को नई आबकारी नीति से शराब की बिक्री में अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ है। मई महीने में सरकार को 5451.22 करोड़ रुपये का आबकारी राजस्व मिला जो पिछले साल से अधिक है। विभाग ने लक्ष्य से भी ज़्यादा राजस्व अर्जित किया है। वहीं अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में कई मामले दर्ज हुए शराब जब्त की गई और गिरफ्तारियां भी हुईं।



Post a Comment

Previous Post Next Post