बदायूं कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा बी एन सिंह क़ी पुण्यतिथि मनाई गई किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन...

UP समाचार न्यूज/रिपोर्ट आकाश सक्सेना/खबर बदायूं UP..


रक्तदान शिविर में रक्तदान करते वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव व साथ में संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेई रवि कुमार..


सार..

बदायूं में उत्तर प्रदेश कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई और रक्तदान शिविर का आयोजन किया वहीं कर्मचारियों ने स्वर्गीय बी एन सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान कर सेवा का संदेश फैलाया...


18 मई 2025। मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आवाहन पर कर्मचारियों ने स्वर्गीय बी एन सिंह जी की पुण्यतिथि को पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वर्गीय बी एन सिंह जी की तस्वीर पर दीप जलाकर व फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 


कार्यक्रम का शुरुआत पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर संघ भवन में आयोजित रक्तदान शिविर से हुई, जिसका उद्घाटन पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता श्री रोहन सिंह ने किया। इसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया। रक्तदान में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव, इंजीनियर राहुल कुमार, सिंचाई संघ के पदाधिकारी सर्वेंद्र सिंह, इंजीनियर विजय कुमार, मोहित पांडे, देवेंद्र कुमार, रजनीश सिंह, हरेंद्र सिंह सहित अनेक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।


इसके बाद, परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। इस कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडे, मंत्री सरोज कुमारी, इंजीनियर राजीव कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव, सिंचाई संघ के अध्यक्ष सर्वेंद्र सिंह, अध्यक्ष सतेंद्र सिंह शाक्य, मंत्री राम प्रकाश राठौड़, इंजीनियर चंद्रकेश यादव, नेत्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, ललित कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शशिकांत यादव, सचिव घनश्याम, इंजीनियर महाराज सिंह, बदायूं क्लब के पदाधिकारी रविंद्र मोहन सक्सैना समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर रवि कुमार ने की और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव यादव ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और संगठनों के कर्मचारियों ने भाग लिया, जिन्होंने श्रद्धा और सम्मान के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।

Advertisment...






































Post a Comment

Previous Post Next Post