बदायूं में देशी शराब दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या

 UP समाचार न्यूज/रिपोर्ट आकाश सक्सेना/खबर बदायूं यूपी


सार...

बदायूं में शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या, 2 बाइक सवारों ने दिया अंजाम,हत्या के पीछे एक लाख रुपये की लेनदेन की आशंका, पुलिस जांच में जुटी...

बदायूं के सदर तहसील के क्षेत्र कुंवरगांव थाने के दुगरेया गांव में स्थित देशी शराब दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात मंगलवार रात करीब 10 बजे उस समय हुई जब मुकेश शराब दुकान बंद कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवारों ने इस हत्या कांड को अंजाम दिया।

Advertisment..


वारदात के मुख्य बिंदु:


हत्या का समय और स्थान - मंगलवार रात करीब 10 बजे, कुंवरगांव थाने के दुगरेया गांव में स्थित देशी शराब दुकान पर।

हत्या का कारण - बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे एक लाख रुपये की लेनदेन की आशंका है। मुकेश को रुपये गिनते समय गोली मारी गई।

हत्या के तरीके - दो बाइक सवारों ने इस हत्या कांड को अंजाम दिया।

Advertisment...


पुलिस कार्रवाई:

एसएसपी की कार्रवाई : बदायूं एसएसपी ने मामले में 4 जांच टीमें बना दी हैं और पुलिस अपनी जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।

मृतक का पोस्टमॉर्टम : मुकेश को रात्रि में जिला अस्पताल बदायूं लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


आबकारी विभाग की जांच:


आबकारी विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मिलकर इस हत्याकांड के कारणों और आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।


Advertisment...





































Post a Comment

Previous Post Next Post