बदायूं : इस क्षेत्र के लोग बिना बिजली के 3 दिनों से गुजार रहे रातें "वहीं बिजली विभाग की टीम दिन रात जुटी बिजली सेवा को नियमित सुचारु करने में "

 UP समाचार न्यूज/ रिपोर्ट आकाश सक्सेना/ खबर बदायूं UP




सार..

मंगलवार शाम तेज आंधी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई, इसमें 2 ट्रांसफार्मर एवं 4 पॉल गिरे पानी की तलेया में हुआ 170 मीटर तार का भी नुकसान वहीं इससे 200 परिवार प्रभावित बिजली विभाग की टीम दिन-रात जुटी, आज शुक्रवार तक बिजली व्यवस्था सुचारु होने की संभावना

बदायूं UP :  बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के लिए बिजली विभाग की टीम पिछले 3 दिनों से लगातार काम कर रही है। मंगलवार को तेज आंधी के कारण सदर तहसील के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग में 25kw और 63kw के ट्रांसफार्मर और बिजली के 4 खंभे गिर गए थे, जिससे लगभग 200 परिवार प्रभावित हुए हैं।


साथ में ये भी हो रहे प्रभावित क्षेत्र :

- कृष्णा पार्क कॉलोनी

- नई सराय

- लोंची नगला

- सदर तहसील के ग्राम खेड़ा बुजुर्ग


बिजली विभाग की कार्रवाई :

बिजली विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली व्यवस्था को सुचारु करने के लिए काम शुरू किया। छेत्रीय जेई सुशील कुमार और साथ में स्टॉफ चंद्र पाल समेत अन्य कर्मी दिन-रात काम कर रहे हैं। संभावना है कि आज शुक्रवार तक बिजली के खम्बे ट्रांसफार्मर एवं तार मरम्मत का कार्य पूर्ण हो जाएगा और क्षेत्र में बिजली सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।


समस्याओं का सामना :

प्रभावित क्षेत्र के निवासी पिछले 3 दिनों से पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे थे। बिजली विभाग की टीम के प्रयासों से जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

Advertisment...




































Post a Comment

Previous Post Next Post