#budaun बदायूं आयुष्मान क्लिनिक पर निःशुल्क बाल चिकित्सा शिविर, सैकड़ों बच्चों को मिला उपचार..

UP समाचार न्यूज / रिपोर्ट आकाश सक्सेना एवं दीप /खबर जिला बदायूं यूपी।



पूरी खबर का वीडियो लिंक देखने के लिए क्लिक करें...



सार...

डॉ वासु नें बताया कि समय समय पर जनहित में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है,वहीं आयुष्मान क्लिनिक पर निःशुल्क बाल चिकित्सा शिविर में सैकड़ों बच्चों को कैम्प में मिला उपचार 150 से अधिक बच्चों की हुई जांच, दवाएं व परामर्श भी निशुल्क.....


बदायूं (नगर प्रतिनिधि)।

नगर में माल गोदाम रोड स्थित आयुष्मान क्लिनिक पर शुक्रवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार वासु (MBBS / P.G.D.C.H - JNMCH AMU अलीगढ़) के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बच्चों की निशुल्क जांच, दवाएं व परामर्श की सुविधा दी गई। डॉ वासु नें बताया इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर समय समय पूर्व में सूचना देकर जनहित में प्रत्येक वर्ष अंतराल से लगाए जाते रहते हैं।


शिविर में 150 से 200 के बीच बच्चों की मुफ्त ओपीडी, जांचें और दवाएं प्रदान की गईं। विभिन्न रोगों से पीड़ित बच्चों का परीक्षण कर उचित उपचार दिया गया। क्लिनिक पर विशेष रूप से शिशु रोगों से संबंधित जाँच और परामर्श के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे, जहां विशेषज्ञों की देखरेख में सेवाएं दी गईं।


यह सुविधाएं रहीं उपलब्ध....


भूख न लगना व सूखारोग से ग्रसित बच्चों की जांच व उपचार

नवजात शिशुओं एवं अल्प आयु के बच्चों की शारीरिक जांच

मिर्गी दौरे, मानसिक मंदता जैसी समस्याओं की जांच

पीलिया, गुर्दा, लीवर आदि अंगों से जुड़ी समस्याओं पर परामर्श

नेफ्रोटिक सिंड्रोम (बच्चों में सूजन), निमोनिया, खांसी, दूध पलटना जैसे रोगों की जांच व इलाज

बच्चों के देर से बोलने-चलने जैसी विकास से जुड़ी समस्याओं की जांच व मार्गदर्शन


शिविर के दौरान आए अभिभावकों ने इस सेवा के लिए डॉक्टर व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। डॉ. कुमार वासु ने बताया कि समाज में बाल स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता जरूरी है, जिससे गंभीर बीमारियों को समय रहते रोका जा सके।

वहीं डॉक्टर ने सभी अभिभावकों को नियमित टीकाकरण, पौष्टिक आहार व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।


Advertisment....

































Post a Comment

Previous Post Next Post