ईद क़ी छुट्टी केंसिल इन विभागों में 31 मार्च क़ी क्लोज़िंग बताई जा रही वजह....

 UP समाचार न्यूज़ / रिपोर्ट संजय निगम /खबर लखनऊ..


सार....

यूपी शासन नें किया आदेश जारी कुछ महत्वपूर्ण विभागों में ईद क़ी छुट्टी केंसिल इसकी वजह त्योहार पर वर्कलोड और 31 मार्च की क्लोजिंग बताई जा रही है.


लखनऊ : यूपी में इस बार कुछ महकमों में ईद की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. इसकी वजह त्योहार पर वर्कलोड और 31 मार्च की क्लोजिंग बताई जा रही है. योगी सरकार की ओऱ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. चलिए जानते हैं यूपी के किस विभाग ने फिलहाल 30 और 31 मार्च को ईद की छुट्टी पर अपने कर्मचारियों को आने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि 30 मार्च को रविवार है वहीं 31 मार्च को सरकार की ओर से ईद का अवकाश पहले ही घोषित किया जा चुका है ।


शासन के वित्त विभाग ने जारी किया आदेश..

एआरटीओ प्रशासनिक ने बताया कि शासन के वित्त विभाग अनुभाग-01 से 11 मार्च 2025 को जारी शासनादेश के अनुसार वित्त कार्यालय से संबंधित समस्त अनुभाग सामान्य कार्य दिवस की भांति काम करेंगे। जिसको देखते हुए 30 मार्च रविवार और 31 मार्च सोमवार को विभाग खुला रहेगा। उन्होंने प्रधान सहायक राकेश कुमार पाल और वरिष्ठ सहायक अनुराग शुक्ला को निर्देश दिए हैं कि समय से कार्यालय में उपस्थित होकर टैक्स जमा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।


इस विभाग ने दिया है आदेश.....

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने आदेश दिया है कि वित्तीय वर्ष की अंतिम तिथियों के महत्व को देखते हुये बिजली विभाग के सभी कार्यालय छुट्टी के दिन 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. वित्तीय वर्ष (2024-25) का अन्तिम सप्ताह होने के कारण पावर कारपोरेशन के अधीन सभी विद्युत वितरण निगमों के कार्यालय रोजाना की तरह 30 मार्च रविवार और 31 मार्च सोमवार (ईद-उल-फितर) को सार्वजनिक अवकाश में भी खुले रहेंगे. सभी कार्य सम्पादित होंगे, जिससे राजस्व संग्रह प्रभावित न हो।

Advertisment...































Post a Comment

Previous Post Next Post