बदायूँ पुलिस की त्वरित कार्यवाही: साइबर ठगी के 20,000 रुपये वापस कराए गए

UP समाचार न्यूज़ // खबर बिसौली (बदायूं)//  रिपोर्ट दीप कुमार एवं
आकाश सक्सेना।


 ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हुए बिसौली निवासी अंकित ओम शरण को ₹20000 की राशि वापस दिलाती हुई बदायूं पुलिस


बदायूं। बदायूँ पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए एक पीड़ित के 20,000 रुपये वापस कराए गए। यह कार्रवाई अंकित ओमशरण की शिकायत पर की गई थी, जिनके साथ ऑनलाइन फ्राड के माध्यम से 38,894 रुपये की ठगी की गई थी।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस थाना बदायूँ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ठगी गई धनराशि को तत्काल सम्बन्धित बैंक में होल्ड/फ्रीज करा दिया गया और बाद में पीड़ित के खाते में स्थानान्तरित करा दिया गया।



इस मामले में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल राज चौधरी और कांस्टेबल पंकज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने खाते की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें और यदि उनके खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

Advertisement...




























Post a Comment

Previous Post Next Post