UP समाचार न्यूज़ // खबर शहर बदायूं // रिपोर्ट दीप कुमार
बदायूं के नई सराय नई बस्ती के पास ट्रक की टक्कर लगने से अज्ञात राहगीर की हुई मौत शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
आपको ज्ञात हो कि सोमवार को लगभग शाम 5:30 बजे के समय बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र के नई सराय नई बस्ती के पास ट्रक की टक्कर लगने से एक राहगीर जाकिर 40 पुत्र नत्थू निवासी बदायूं की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।
जहां डॉक्टरों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने ट्रक को अपनी हिरासत में ले लिया है।
Advertisment..






















