UP समाचार न्यूज़ /खबर मुंबई महाराष्ट्र /रिपोर्ट दीप कुमार /मुकेश कुमार
दीप कुमार -
मेरे कुछ प्रश्न हैं… यदि आपके पास जवाब हैं तो दीजिये
सवाल नं 1 –
सैफ का ड्राइवर नहीं था तो क्या करीना का भी नहीं था क्या इब्राहिम का भी नहीं था, क्या पटौदी खानदान में एक ही ड्राइवर है
Advertisment...
सवाल नं 2 –
क्या इब्राहिम को ड्राइविंग नहीं आती या करीना कपूर को नहीं आती, या घर के किसी अन्य गार्ड – कुक – सर्वेंट – केयर टेकर सारे के सारे टोपा हैं?
सवाल नं 3 –
अगर मान भी लें कि सैफ की कार सिर्फ सैफ का ड्राइवर ही चला सकता था तो क्या इब्राहिम बैटरी रिक्शे पे घूमता है या करीना ऑटो से शूटिंग पे जाती है…?
सैफ अली के सगे संबंधी और ये न्यूज़ चैनल वाले जवाब दें
दीप -
सैफ अली खान, पटौदी खानदान के दसवें नवाब हैं. पिता मंसूर अली खान पटौदी बड़े क्रिकेटर थे. मां शर्मिला टैगोर बहुत बड़ी अभिनेत्री. सैफ अली खान पटौदी व्हाइट में 1200 करोड़ के आदमी हैं. उनकी पत्नी करीना कपूर भी 500 करोड़ से ज्यादा की नेटवर्थ रखती हैं. गुड़गांव स्थित पटौदी हाउस ही 800 करोड़ का है. स्विट्ज़रलैंड में भी 33 करोड़ का बंगला है. लेकिन उसके बाद भी वो मुंबई में अपनी औकात से बहुत नीचे की खराब और बहुत असुरक्षित बिल्डिंग में रहते हैं. ये बात कुछ अब तक समझ नहीं आई.
मुकेश कुमार-
फ़िल्म अभिनेता सैफ अली ख़ान पर हमले के रहस्य से परदा अभी तक नहीं उठा है। कई तरह की सूचनाएं आ रही हैं और बहुत सारे सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि पूरा मामला क्या है।
सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि आख़िरकार हमला करने वाले का मक़सद क्या था….क्या वह सचमुच में चोरी के इरादे से घर में घुसा था या फिर ये उसके इरादे कुछ और ही थे….क्या ये हमला एक हेट क्राइम था यानी सैफ़ को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुसलमान हैं….
सवाल तथाकथित चोर के घर में घुसने, सैफ की हत्या का प्रयास करने, कमरे में बंद करने के बावजूद उसके भाग निकलने को लेकर भी उठाए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आख़िर चोर या लुटेरा सुरक्षा इंतज़ामों को धता बताकर सैफ और करीना कपूर जैसी सेलेब्रिटी के घर के अंदर कैसे दाख़िल हुआ और कैसे फिर भाग भी निकला।
Advertisment..
हमलावर ने सैफ़ पर छह घातक हमले किए थे और उनके शरीर से हथियार का एक बड़ा टुकड़ा भी निकाला गया है। ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि ऐसी घायल अवस्था में वे अस्पताल कैसे पहुँचे। उनका कम उम्र का लड़का उन्हें आटो में क्यों ले गया। किसी पड़ोसी से मदद क्यों नहीं ली गई।
सैफ अब ख़तरे से बाहर हैं। मुंबई पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि नामी सितारों को लगातार धमकियाँ मिल रही हैं, इसके बावजूद वह सुरक्षा देने में नाकाम रही है। उसकी नाकामी का एक उदाहरण बाबा सिद्दिकी की हत्या भी थी।























