आखिर कब लगेगी दुष्कर्म मामलों पर लगाम! अब सीतापुर कांग्रेस सांसद पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज

 UP समाचार न्यूज़ /खबर सीतापुर उत्तर प्रदेश /रिपोर्ट दीप कुमार 




सीतापुर। ये कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर हैं. रेप के मामले में इनके खिलाफ सीतापुर में एफआईआर दर्ज की गई है.. पीड़िता के मुताबिक सांसद जी से उसकी मुलाकात 2018 में हुई थी.



सांसद जी ने उसे राजनीतिक संरक्षण दिया. सांसद जी तैलिक महासंघ सीतापुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तो पीड़िता को जिलाध्यक्ष बना दिया. मार्च 2020 की दोपहर सांसद जी के बुलाने पर पीड़िता उनके घर गई.

पीड़ित का आरोप है कि सांसद जी ने उसे घर में बंद करके दुष्कर्म किया. विरोध करने पर राकेश इमोशनल ब्लैकमेल किया.. अपनी पत्नी से तलाक देकर पीड़िता से शादी का झूठा वादा किया.

पीड़िता के मुताबिक इसके बाद सांसद जी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. राकेश राठौर सन 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए. पीड़िता का कहना है कि 24 अगस्त को सुबह लगभग 9 बजे सांसद जी ने उसे अपने घर बुलाया और जबरन सादे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए.

सांसद जी ने उससे कहा कि अब तुम मेरी रखैल बनकर रहोगी वरना बदनाम कर दूंगा. फिलहाल सांसद जी के खिलाफ रेप का केस दर्ज हो गया है. पुलिस की जांच जारी है..



Post a Comment

Previous Post Next Post