खबर बिल्सी / बदायूं / UP समाचार न्यूज़ /संवाददाता बदायूं।
बिल्सी (बदायूं)। जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला डल्लू में बीते एक हफ्ताह पहले 1 जनवरी 2025 को शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमे यह दावा कर रहें हैं कि वीडियो में घर से एक महिला शराब बेच रही है।
तो वहीं वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला को एक व्यक्ति कुछ रु दे रहा है लेकिन वीडियो में शराब का पव्वा कहीं नहीं दिखाई दे रहा है वहीं विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि वीडियो में सिर्फ महिला अपने उधार दिए हुए रूपये वापस ले रही जिसके एवज में उधार के रु वापस देने व्यक्ति ने द्वेश भावना से महिला की छवि धूमिल करने के लिए ये वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं ज़ब इस मामले पर आबाकारी विभाग के अधिकारी से संबंधित मामले में वार्ता की तो उन्होंने बताया मामला हमारे संज्ञान में नहीं है फिर भी मामले को दिखवाते है तब कुछ कह पाएंगे।
Tags
viral video