बदायूं महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ लापरवाही: क्या होगी कार्रवाई ?

UP समाचार न्यूज़ /खबर बदायूं / स्वास्थ विभाग खबर 
रिपोर्ट संवाददाता आकाश सक्सेना...

बदायूं महिला अस्पताल की अव्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी...


बदायूं। जिले के महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ लापरवाही का मामला सामने आया है। नगर के कोतवाली क्षेत्र के सुभाष चौक निवासी महिला राधा पत्नी दीपक को रविवार को सुबह प्रसव पीड़ा के चलते महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल स्टॉफ द्वारा उन्हें बिना डिलीवरी किए ही बदायूं मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

महिला अस्पताल की लापरवाही...

पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल स्टॉफ ने डिलीवरी करने के नाम पर रुपयों की डिमांड की, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर रुपये नहीं दे सके। इसके चलते उन्हें कई घंटों बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में अव्यवस्था...

विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि अस्पताल में होने वाली प्रत्येक सीजर एवं नार्मल डिलीवरी में अस्पताल के स्टॉफ के माध्यम से रुपये मांगे जाते हैं। इसके अलावा, महिला अस्पताल के उच्च अधिकारी के आदेशों को भी नकारा जा रहा है। यहां पर तैनात डॉक्टर एवं नर्सिंग सहित अन्य स्टॉफ की ड्यूटी भी सवालों के घेरे में है।

स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी...

इन सभी मामलों पर जब स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता करनी चाही, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। यह सवाल उठता है कि क्या बदायूं के महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ लापरवाही की जा रही है और क्या अस्पताल के स्टॉफ की मनमानी को रोकने के लिए कोई कार्रवाई की जाएगी।


प्लेन एमबीबीएस महिला डॉक्टर की लगा दी गई इमरजेंसी प्रसव कक्ष में ड्यूटी...

महिला अस्पताल की इमरजेंसी में अनुभवी महिला एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ की जगह प्लेन MBBS महिला डॉक्टर की ड्यूटी रविवार को लगाई गई, वहीं साधारण प्लेन एमबीबीएस महिला डॉक्टर की ड्यूटी जो आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में किसी गर्भवती महिला का सीजर (ऑपरेशन) करकर डिलीवरी नहीं कर सकते ऐसा स्वास्थ विभाग का कहना है उसके बाबजूद भी लगाई इन महिला डॉक्टर की ड्यूटी।





Post a Comment

Previous Post Next Post