लो भईया मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल बने दिन नहीं हुए 4 मच गया हाहाकार लग गए मुर्दाबाद के नारे देखिये आप भी !

रिपोर्ट आकाश सक्सेना /यूपी समाचार न्यूज़ /खबर बदायूं / 08  oct 2024 







बदायूं। मंगलवार को बदायूं मेडिकल कॉलेज में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें प्रभारी प्रिंसिपल द्वारा एक संविदा महिला स्टाफ कर्मी के साथ अभद्रता और वेतन मांगने पर नौकरी से निकालने की धमकी शामिल है।

मेडिकल कॉलेज मे धरना प्रदर्शन कर प्रभारी प्रिंसिपल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते संविदा कर्मी...

इसके अलावा, डॉ नेहा यादव पर लगातार 8 वर्षों से बिना किसी कार्य के मासिक वेतन लेने का आरोप है, जो कि फॉरेन्सिक विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। वहीं इस दौरान प्रभारी प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार के खिलाफ संविदा कर्मियों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जिसको लेकर मामला तुल पकड़े हुए है चुंकि आज मामले की शिकायत संविदा कर्मियों ने डीएम बदायूं एवं एसएसपी बदायूं से भी की है जिसमे उन्हें जांच करने उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।


मुख्य आरोप:

- _वेतन नहीं मिलने के कारण धरना प्रदर्शन_: 312 संविदा कर्मचारी लगातार 5 महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं।

- _अनैतिक कार्य_: डॉ नेहा यादव पर मेडिकल कॉलेज में मोर्चरी का कार्य पूरा नहीं करने और एक भी पोस्टमार्टम नहीं करने का आरोप है।

- _विभागों में इंचार्ज की कमी_: मेडिसिन विभाग और सर्जरी विभाग में कोई इंचार्ज तैनात नहीं है।


इन आरोपों के बीच प्रभारी प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया,यह मामला बदायूं मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की ओर इशारा करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post