रिपोर्ट आकाश सक्सेना बदायूं/ UP समाचार न्यूज /खबर बिसौली बदायूं।
विषय- थाना बिसौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम फिरोजपुर में कथित लूट की घटना का मात्र 05 घण्टे में सफल अनावरण के संबंध में।
बदायूं। जिले में शनिवार को दिनांक 05 अक्टूबर को थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर में रुपेश मिश्रा पुत्र रामनिवास मिश्रा नि0 ग्राम फिरोजपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ द्वारा घर में रखे सोने चांदी के जेवर व ढाई लाख रूपये की लूट होने की सूचना दी गई थी वादी की तहरीर के आधार पर थाना बिसौली पर मु0अ0सं0 478/2024 धारा 115/(2)/309(6)/333/351(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
Advertisements..
क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा पूछताछ की गयी जिसमें परिवारिजनों के कथनों में बहुत अधिक विरोधाभास था । गहन छानबीन व पूछताछ करने पर कथित घटना का फर्जी होना पाया गया तथा तहरीर में लिखाये गए माल की शत प्रतिशत बरामदगी वादी के घर से हुई । फर्जी लूट की सूचना देने पर वादी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।




