रिपोर्ट आकाश सक्सेना / यूपी समाचार न्यूज बदायूं।
खबर मेडिकल कैंप /29 एवं 30 सितंबर 2024
बदायूं। जिले के समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित करते हुए जानकारी दी गई कि आम जन एवं गंगा ज्योति हॉस्पिटल के सहयोग से आँखों के ऑपरेशन, जांच संबंधी कैंप लगाया जा रहा है।
एक जानकारी अनुसार बताया गया कि यह निःशुल्क कैंप गंगा ज्योति आई हॉस्पिटल हरुनगला सब्जी मंडी बीसलपुर रोड बरेली की ओर से लगाया जा रहा है। कैंप में डॉ अमित राठौर (MBBS, DO, FSCEH, FRS )नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन एवं सहयोगी के रूप में जैकी पटेल मौजूद रहेंगे।
कैंप का समय व स्थान :
प्रथम कैंप : 29 सितंबर 2024 रविवार
कैंप रविवार 29 सितंबर को समय दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लगेगा एवं कैंप लगने का स्थान हसनपुर मोड़ प्रदीप क़ी दुकान पर ग्राम हथनी भूड दातागंज बदायूं में सहयोगी प्रदीप कुमार, रामसेवक, शिव ओम, अभिदेश के सहयोग से ग्राम वासियों के लिए लगवाया जा रहा है।
दूसरा कैंप : 30 सितंबर 2024 सोमवार
कैंप सोमवार 30 सितंबर को समय दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक लगेगा एवं कैंप लगने का स्थान पंचायत घर नवीगंज, म्याऊँ बदायूं में सहयोगी सुरेन्द्र सिंह, संजय सिंह कुंवर पाल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, राकेश सिंह(फौजी ), अवनीश चौहान, भावेश प्रताप सिंह (मंडल अध्यक्ष भाजपा )के सहयोग से ग्राम वासियों के लिए लगवाया जा रहा है।
अधिक जानकरी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क करें :
9870998521
Tags
Medical Camp

