आखिर कब लगेगी रिश्वतखोरी पर लगाम यूपी के बदायूं का रिश्वतखोर बाबू एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा




UP समाचार न्यूज़ /खबर बदायूं /23 सितंबर 2024..




रिश्वत लेने वाला बाबू मुशाहिद अली 


बदायूं। सोमवार को बदायूं की नगर पालिका परिषद कार्यालय का कनिष्ठ लिपिक मुशाहिद अली को एनओसी जारी करने के नाम पर बरेली मंडल से बदायूं पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने कार्यालय में 8 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया गया।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं की शहर स्थित नगर पालिका में तैनात बाबू मुशाहिद खान ने नगर के ही कोतवाली क्षेत्र के नाहर खां सराय निवासी अरसलान खां से मीट की दुकान खोलने के लिए अनापत्ति पत्र (एनओसी) जारी करने के नाम 20 हजार रु की मांग की पीड़ित ने रिश्वत देने के लिए मना कर दिया।

बाबू मुशाहिद खां ने पीड़ित पर रु न देने पर दबाब बनाया जिसके चलते पीड़ित अरसलान ने बरेली भ्रस्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन ) टीम से बाबू की शिकायत की।

वहीं आज 23 सितंबर सोमवार को एंटीकरप्शन टीम बरेली मंडल के निर्देश पर ट्रेप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली टीम ने टीम के अन्य सदस्यगण के साथ सुबह 11 बजे नगर पालिका कार्यालय में लिपिक मुशाहिद अली को 8 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड गिरफ्तार कर लिया जहां से टीम बाबू को गिरफ्तार कर थाना सिविल लाइन लेकर गई यहां एफ़आईआर दर्ज करवाई जिसके बाद टीम अभियुक्त को अपने साथ बरेली ले गई।

इससे पूर्व भी पालिका का एक बाबू रिश्वत लेने के मामले में हो चुका है निलंबित...

बीते कुछ दिनों पूर्व भी पालिका के बाबू रहे मकसूद अली को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में रिश्वत लेते हुए एक वीडियो शोषल मीडिया पर वायरल हुआ था वहीं पीड़ित विपिन की शिकायत पर मामला चेयरमेन फात्मा रजा के संज्ञान में पहुंचा जहां लिपिक को तत्काल प्रभाव से चेयरमेन ने निलंबित कर दिया था और समस्त कार्यालय स्टॉफ को अल्टीमेटम भी दिया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post